prempk333

Feb 28 2024, 12:55

भारतीय क्लब में शहीद चंद्रशेखर आज़ाद का शहादत दिवस मनाया गया
कतरास. मंगलवार के दिन भारतीय क्लब कतरास में भारत के वीर क्रांतिकारी व स्वतंत्रता सेनानी शहीद चन्द्रशेखर आजाद का शहादत दिवस मनाया गया. इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने श्रद्धांजलि सभा कर शहीद की तस्वीर पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया. सर्वप्रथम शहीद चन्द्रशेखर आजाद की तस्वीर पर क्लब के सदस्यों ने माल्यार्पण किया. इसके बाद क्लब के सचिव उदय कुमार सिंह, राजेन्द्र प्रसाद राजा, सुदाम गिरी आदि कई वक्ताओं ने उनके आंदोलन एवं उद्देश्य पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए देश की आजादी में क्रांतिकारियों के बलिदान पर प्रकाश डाला. उदय सिंह व राजेन्द्र प्रसाद राजा ने क्लब के वर्तमान अध्यक्ष डॉ० मृणाल द्वारा चंद्रशेखर आजाद पर लिखी गई एक किताब *हस्ताक्षर: बलराज* के बारे में सदस्यों को अवगत कराया. पुस्तक में बताया गया कि कैसे काकोरी कांड के एकमात्र फरार अभियुक्त बलराज (चन्द्रशेखर आज़ाद) कभी भी अंग्रेज पुलिस के हाथ नही आये. इसके बाद बिष्णु राम ने एक से बढ़कर के देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी. श्रद्धांजलि सभा को लोगों ने सम्बोधित किया. क्लब के सचिव उदय कुमार सिंह, राजेन्द्र प्रसाद राजा, सुदाम गिरी, लखन भुइँया, जयदेव बनर्जी, मुन्ना पाठक, बिष्णु राम, नारायण प्रजापति, नवदीप गुप्ता, आर एस अग्रवाल, रंजन मिश्रा, सकलदेव प्रामाणिक, अरबिन्द सिन्हा आदि ने चन्द्रशेखर आज़ाद को श्रद्धांजलि दी.

prempk333

Feb 28 2024, 10:21

विधायक मथुरा ने विधानसभा में उठाया तोपचांची झील के सौंदर्यीकरण का मुद्दा


कतरास : तोपचांची झील की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों से पर्यटक परिवार के साथ आते हैं. लेकिन देख-रेख के अभाव में झील का अस्तित्व ही खतरे में है. टुंडी के झामुमो विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने विधानसभा के शून्य काल में तोपचांची झील के सौंदर्यीकरण का मामला उठाया. उन्होंने तोपचांची झील पहुंचने वाले सैलानियों की समस्याओं से सदन को अवगत कराया. कहा कि अधूरी सड़क व जर्जर पुलिया की वजह से पर्यटक पूरी झील का भ्रमण नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने सरकार से तोपचांची झील का सौंदर्यीकरण व जर्जर सड़क और पुलिया का जीर्णोद्धार कराने की मांग की.
ज्ञात हो कि झील के प्रवेश द्वार से अंदर के क्षेत्र का विकास नहीं होने के कारण झील का अस्तित्व ही संकट में है. झील के सौंदर्यीकरण के नाम पर करोड़ों रुपए की योजना बनती है, लेकिन राशि की बंदरदबांट का सौंदर्यीकरण की खानापूर्ति कर दी जाती है.

prempk333

Feb 27 2024, 17:18

जेनेरिक पेपर की परीक्षा के दिन ही कई अन्य परीक्षाऐं, एबीवीपी ने की वैकल्पिक व्यवस्था की मांग
कतरास. विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में एक अतिरिक्त जेनेरिक पेपर की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होगी और 11 मार्च तक चलेगी | इसी दौरान विनोबा भावे विश्वविद्यालय व सिद्धो कानो मुर्मू विश्वविद्यालय में बीएड व पीजी की परीक्षाएं भी आयोजित है | विद्यार्थी परेशान है कि वह कौन सी परीक्षा दे और कौन सी परीक्षा ना दें | मामला यह है कि विश्वविद्यालय के द्वारा स्नातक सत्र 2016-19 से 2019-22 तक के विद्यार्थियों की जेनेरिक पेपर - 2 की विशेष परीक्षा आयोजित की जा रही है | प्रस्तावित तिथि में ही कई विद्यार्थियों के पीजी-बीएड-एलएलबी की अकादमिक परीक्षाएं व आरआरबी-एसएससी की प्रतियोगी परीक्षाएं भी आयोजित है| इसी कारण से हजारों छात्र असमंजस में है कि वे इस जेनेरिक पेपर - 2 की परीक्षा में कैसे सम्मिलित हो | मामले की गंभीरता को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की विश्वविद्यालय इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने रजिस्ट्रार व छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष से इस मामले पर वार्ता की और मामले से अवगत कराया | विश्वविद्यालय अध्यक्ष चिरंजीवी विश्वकर्मा ने कहा कि पूर्व में विश्वविद्यालय द्वारा की गई गलती का खामियाजा छात्र अभी भुगत रहे हैं और परेशान हो रहे हैं कि वें क्या करें | अभाविप कार्यकर्ता स्वयं स्वर्ण ने कहा कि विश्वविद्यालय यथाशीघ्र एक आंतरिक बैठक बुलाकर इस विषय पर चर्चा करें और एक वैकल्पिक व्यवस्था का निर्माण करें ताकि छात्रों के भविष्य के साथ अन्याय ना हो | उन्होंने कहा कि यदि तत्काल प्रभाव से कोई सकारात्मक निर्णय न लिया गया तो विद्यार्थी परिषद एक उग्र आंदोलन को बाध्य होगा |

मौके पर मुख्य रूप से विश्वविद्यालय अध्यक्ष चिरंजीव विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष देवानंद सिंह अभाविप कार्यकर्ता स्वयं स्वर्ण, मधुसूदन महतो, विश्राम मंडल गोविंद टुडू,मनीष कुमार झा,राजेंद्र विश्वकर्मा,अमृत रवानी, कुमार सौरव, न्यूटन किस्कू, अजय महतो व अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे|

prempk333

Feb 27 2024, 17:11

रामकनाली में बीसीकेयू एवं झामुमो के संयुक्त तत्वावधान में क्रांतिकारी महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद शिरोमणि चन्द्रशेखर आजाद की शहादत दिवस मनाया
कतरास. पार्श्वनाथ उद्यान रामकनाली में बीसीकेयू एवं झामुमो के संयुक्त तत्वावधान में क्रांतिकारी महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद शिरोमणि चन्द्रशेखर आजाद की शहादत दिवस मनाया गया। राजेन्द्र प्रसाद रा जा की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया। सर्वप्रथम शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा वक्ताओं ने उनके आंदोलन एवं उद्देश्य पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए देश की आजादी क्रांतिकारीयों के बलिदान का देन बताया।
श्रद्धांजलि सभा को बीसीकेयू के केंद्रीय सचिव कंचन महतो,झामुमो पंचायत अध्यक्ष साजन महतो एवं संजय महतो,पंचायत सचिव प्रदीप महतो,दिनेश महतो, शक्ति महतो,शंकर महतो, राजु महतो,बिनोद महतो, विवेक महतो,कमल दास, सोमनाथ महतो,अमर बाउरी,सोम बाउरी,अजीत दास,फुलचंद कुम्हार,मिथुन कुम्हार,सुनील दास,विकास रजक,अर्जुन राजवार,बिराज मोची,मिथुन बाउरी,राकेश महतो,राजु राजवार,हरीश बाउरी सहित दर्जनों लोगों ने सम्बोधित किया।

prempk333

Feb 26 2024, 20:41

कतरास गौशाला पुल के समीप डेढ़ लाख की छीनतई

कतरास. थाना क्षेत्र के गौशाला पुल के समीप सोमवार की संध्या बाईक सवार अपराधियों ने बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे युवक से 1.5 लाख की छीन तई कर ली. घटना को लेकर भुक्तभोगी जमुआटांड निवासी राजकुमार मंडल ने बताया की वह राहुल चौक स्थित बैंक आफ इंडिया से डेढ़ लाख नगद रूपया निकालकर  अपने घर वापस जा रहा था, लेकिन तभी जैसे ही वह गौशाला पुल के अंडर पास के समीप पहुंचा कि पीछे से घात लगाए बाईक पर आये अपराधियों ने डेढ़ लाख रुपए से भरे झोले को छीन लिया तथा राजगंज रोड कि और भाग गए. मामले को लेकर भुक्तभोगी ने कतरास थाने में आवेदन दिया है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

prempk333

Feb 25 2024, 15:25

बाघमारा महिला थाना प्रभारी ने किया पदभार ग्रहण
महिलाओं की समस्या का निदान किया जायेगा :वर्षा रानी मिंज


कतरास.बाघमारा महिला थाना प्रभारी वर्षा रानी मिंज शनिवार को तिलाटांड़ स्थित महिला थाना में पदभार ग्रहण किया. महिला थाना के पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनका गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. पदभार ग्रहण करने के बाद महिला थाना प्रभारी वर्षा रानी मिंज ने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर संबंध बनाना उनकी प्राथमिकता होगी. महिलाओं के सुरक्षा के लिए 24 घंटा थाना का दरवाजा खुला रहेगा.बिना किसी संकोच की अपनी समस्याओं को रख सकते हैं.महिलाओं की हर समस्याओं का निदान किया जाएगा.महिला उत्पीड़न करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा.थाना में आने वालों को मान सम्मान के साथ उनकी व्यथा सुनी जाएगी. मौके पर महिला थाना के सहायक अवर निरीक्षक मनोरमा देवी, सीमा किंडो, जेमन कोनगाडी, विष्णु साह, कुसुम लुगू, प्रकाश रजवार, रशिम तिर्की आदि मौजूद थे.

prempk333

Feb 24 2024, 14:27

संस्कार ज्ञानपीठ में दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
बाघमारा. पीयूष विहार हरिना स्थित संस्कार ज्ञानपीठ वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस आयोजन का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक डॉ मुकेश कुमार राय प्रबंधक नीरज राय प्राचार्य रश्मि कुमारी रिसोर्स पर्सन कृसानु नाग एस टीएनसी शिल्पा राय के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उक्त कार्यशाला का आयोजन सीबीएसई बोर्ड के निर्देश पर सीओई पटना द्वारा प्रतिनियुक्ति रिसोर्स पर्सन कृसानु नाग के द्वारा किया जा रहा है। कार्यशाला का विषय हेल्थ एवं वेलनेस पर आधारित है। रिसोर्स पर्सन कृसानु नाग को पुष्प गुच्छ देकर   विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक सुभाष रजक ने स्वागत किया। इस दो दिवसीय कार्यशाला में प्रतिदिन 5 घंटे के हिसाब से प्रशिक्षण दिया जाएगा एवम  दो दिनों में 10 घंटे का प्रमाण पत्र  कार्यशाला में भग लेने वाले सभी 30 शिक्षको को दिया जाएगा। कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षक के द्वारा शिक्षको को बताया गया की हमें अपना स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखेंगे । साथ ही साथ पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों का मानसिक विकास कैसे होता है, एवम उसका ख्याल कैसे रखा जाए। कार्यकशाल का संचालन वरिष्ट शिक्षक आनंद कुमार गौतम के द्वारा किया गया। इस कार्यशाला में मुख्यरूप से उप प्राचार्य राहुल कुमार, शिप्रा शालिनी, पम्मी सिंह, मलय मिश्र, देवाशीष ओझा, रिंकू सरकार, प्रिंस नोनिया, प्रियंका कुमारी, स्वेता शुक्ला, मोमि सरकार,एकता जायसवाल,काजल कुमारी, नीरज पंडित, चांदी मिश्रा, रवि कुमार, ठाकुर महतो,कुमार राहुल सिन्हा, रानी सिंह,संगीता चौहान, गायत्री कुमारी, पूनम चौहान, संजय रजवार एवम शुभम सिंह इत्यादि उपस्थित थे.

prempk333

Feb 24 2024, 12:49

सरस्वती विद्या मंदिर सिनीडीह में संत रविदास जयंती का आयोजन व्यक्ति अपने कार्य से महान होता है न कि धर्म एवं जाति के आधार पर- ललन कुमार सिंह


बाघमारा. सरस्वती विद्या मंदिर सिनीडीह में संत रविदास जयंती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम संत रविदास जी की प्रतिमा पर विद्यालय के प्रभारी मदन मोहन राय एवं आचार्य ललन कुमार सिंह ने माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया। अपने उद्बोधन में आचार्य ललन कुमार सिंह ने कहा कि व्यक्ति अपने कर्म से महान बनता है, जैसा कि संत रविदास ने अपने कार्यों के द्वारा भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता को संपूर्ण जनमानस में प्रचारित एवं प्रसारित किया। उन्होंने कहा कि आज उनकी जयंती है,मैं उनके महान कार्यों के लिए उन्हें नमन करता हूं। अपने उद्बोधन में प्रभारी मदन मोहन राय ने कहा कि आज का दिन भारतीय संस्कृति के लिए एक उज्ज्वल अध्याय है, जब हम भारत के महान संत संत रविदास जी की जयंती मनाने के लिए यहां एकत्रित हुए हैं। हमें चाहिए कि हम उनके कार्यों का अनुसरण करें एवं भारतीय संस्कृति को विस्तार दें। इस अवसर पर कक्षा चतुर्थ एवं षष्ठ के भैया- बहनों द्वारा एक एकांकी प्रस्तुत किया गया है, जिसका शीर्षक मन चंगा तो कठौती में गंगा*था। इसके साथ-साथ प्रत्येक कक्षाओं के भैया -बहनों ने संत रविदास की जीवनी पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए, जिसमें कक्षा षष्ठ की बहन तनीषा, कक्षा चतुर्थ की बहन तृषा लाला एवं ज्योति कुमारी प्रमुख रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन कक्षा पंचम की बहन सुप्रिया तिवारी एवं तृषा लाला ने किया। कार्यक्रम को संपन्न करने में विद्यालय की वरिष्ठ आचार्या श्रीमती निशा तिवारी, वरिष्ठ आचार्य डॉक्टर तापस कुमार घोष, आचार्य राजेश कुमार, आचार्य श्रीमती नमिता कुमारी, सुश्री नमिता, महेंद्र पांडे, मुरारी दयाल सिंह, राजीव कुमार सिंह, अरविंद कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रत्येक भैया-बहनों को विद्यालय की ओर से पुरस्कृत भी किया गया।

prempk333

Feb 23 2024, 16:50

वार्ता के पश्चात जमसं का धरना समाप्त

बाघमारा. बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष जनता मजदूर संघ के समर्थकों के द्वारा श्रमिकों के विभिन्न 15 सूत्री मांगों के निष्पादन की मांग को लेकर चलाया जा रहा अनिश्चित  कालीन धरना प्रबंधन के साथ सकारात्मक वार्ता के पश्चात समाप्त हो गया.
वार्ता में प्रबंधन की ओर से ब्लॉक दो के जी एम चितरंजन कुमार, पीओ के के सिंह, संजय भारती, अनील कुमार, विकास कुमार, अजय सिंह यादव एवं संघ की ओर से यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह केंद्रीय सलाहकार समिति सदस्य गोपाल मिश्रा, इंद्रासन यादव, कृष्णा राउत, ब्रज मोहन पाण्डेय, अखिलेश नोनिया, कमलेश नोनिया, मंगल हेमब्रम, गणेश सिंह, मुकेश कुमार, मनोज कुमार, कटी दास इत्यादि शामिल थे.

prempk333

Feb 23 2024, 12:29

धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन ने 33 थाना और ओपी में नए थाना ओपी प्रभारी का किया पोस्टिंग

बाघमारा. वर्षा रानी मिंज बाघमारा महिला थाना, सुजीत कुमार सिंह बाघमारा थाना,
पवन कुमार बरोरा थाना, जय कुमार मधुबन थाना, धीरज कुमार महूदा थाना,
गौरव कुमार राजगंज थाना, गिरधर गोपाल हरिहरपुर थाना, मदन चौधरी पूर्वी टुंडी थाना
सुनील रवि बरवाअड्डा थाना, आशीष भारती बलियापुर थाना, सत्यजीत कुमार लोयाबाद थाना, सूरज रजक सुदामडीह थाना, सुमन कुमार तिसरा थाना प्रभारी,
शेखर कुमार भूली ओपी, सतेंद्र यादव ईस्ट बसूरिया ओपी, तपन कु. पानीग्रही, घनुआडीह ओपी, राजीव प्रकाश कालूबथान ओपी, योगेंद्र कुमार एमपीएल ओपी, शाबाज अंसारी खरखरी ओपी,
प्रभात रंजन राय पंचेत ओपी, पंकज कुमार कुमारधुबी ओपी, प्रमोद लकड़ा कपूरिया ओपी, प्रवीण कुमार भागाबांध ओपी,
राजन कुमार झा गोन्दूडीह ओपी, अरुणिमा बागे सोनारडीह ओपी, बालमुकुंद सिंह भाटडीह ओपी, संतोष महतो मुनीडीह ओपी
अजीत कुमार बोर्रागढ़ ओपी, नीतीश कुमार गल्फरबाड़ी ओपी, अनिल कुमार गौशाला ओपी, विशाल दास विधाता अंगारपथरा ओपी, आकृष्ट अमन मैथन ओपी,
रजनीकांत लोदना ओपी प्रभारी बनाये गये हैं.